Skip to content

संस्कृत अनिवार्य होनी चाहिए भारत के हर स्कुल में

April 6, 2013

संस्कृत अनिवार्य होनी चाहिए भारत के हर स्कुल में. जो नही पढ़ेगा, उसको निकाल दो स्कुल से. संस्कृत तो आज विश्व के भाषाओ की माँ मानी जा चुकी है. अमरीका में एक ऐसी यूनिवर्सिटी है जहाँ पर संस्कृत अनिवार्य(compulsory) है. 

जब संस्कृत आयेगी, तभी भारत के लोग अपना प्राचीन गणित, विज्ञानं, इतिहास समझ पायेंगे. अमरीका के लोग संस्कृत ग्रंथो से पढकर कितने सारे तकनीक सीख लेते है, हम संस्कृत पढने की जगह उल्टा पश्चिम से इम्पोर्ट करते है सब कुछ जबकि वैदिक गणित तो प्राचीन भारत में ही बना है.

केवल संस्कृत ही नही, कम से कम कोई एक प्राचीन संस्कृत ग्रन्थ पढकर सीखना, उसपर पेपर लिखना अनिवार्य कर देना चाहिए. बीस ग्रन्थ सामने रख दो, उसमे से एक चुनने को बोल दो. जो नही करेगा, उसको उस स्कुल से, कोलेज से डिग्री(पदवी) नही मिलेगी. उसका कोर्स पूरा नही माना जायेगा.

From → Uncategorized

Leave a Comment

Leave a comment